ट्राई ने वोडाफोन आइडिया पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना

ट्राई ने वोडाफोन आइडिया पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 10:35 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 10:35 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) दूरसंचार विनियामक ट्राई ने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड पर अनचाही कॉल एवं संदेशों पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर को लगाया।

कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में आगे उठाए जाने वाले कदम पर गौर कर रही है।

दूरसंचार सेवा प्रदाता पर यह कार्रवाई ग्राहकों को अनचाही कॉल एवं एसएमएस पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर की गई है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण