यातायात कारपोरेशन ने आईपीओ की मंजूरी के लिए मसौदा प्रस्ताव दाखिल किए

यातायात कारपोरेशन ने आईपीओ की मंजूरी के लिए मसौदा प्रस्ताव दाखिल किए

यातायात कारपोरेशन ने आईपीओ की मंजूरी के लिए मसौदा प्रस्ताव दाखिल किए
Modified Date: December 24, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:36 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) लॉजिस्टिक एवं परिवहन सेवा कंपनी यातायात कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कोष जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष मंगलवार को दायर किए गए मसौदा प्रस्ताव डीआरएचपी के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 77 लाख नए शेयर और एक प्रवर्तक की तरफ से 56 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।

 ⁠

इस तरह निर्गम का कुल आकार 1.33 करोड़ इक्विटी शेयर तक हो जाता है।

निर्गम के तहत नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कुछ उधार चुकाने, कार्यशील पूंजी की ज़रूरतें पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

यातायात कॉरपोरेशन का कारोबार मुख्य रूप से ट्रक मालढुलाई पर केंद्रित है। इसका परिचालन 12 राज्यों में फैली 34 शाखाओं और एक गोदाम की मदद से संचालित होता है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में