ट्राइडेंट रियल्टी पानीपत में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ट्राइडेंट रियल्टी पानीपत में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ट्राइडेंट रियल्टी पानीपत में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Modified Date: January 24, 2026 / 04:08 pm IST
Published Date: January 24, 2026 4:08 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) ट्राइडेंट रियल्टी अपनी विस्तार योजना के तहत हरियाणा के पानीपत में 125 एकड़ की एकीकृत टाउनशिप विकसित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

गुरुग्राम स्थित ट्राइडेंट रियल्टी ने हाल ही में ‘ट्राइडेंट पार्कटाउन’ नाम से अपनी टाउनशिप शुरू की है, जहां वह आवासीय प्लॉट, इंडिपेंडेंट फ्लोर, समूह आवास और वाणिज्यिक स्थल की पेशकश करेगी।

ट्राइडेंट रियल्टी ने एक बयान में कहा कि इस टाउनशिप को विकसित करने के लिए कुल निवेश लगभग 1,200 करोड़ रुपये अनुमानित है। पहले चरण में कंपनी ने 400 से अधिक प्लॉट पेश किए हैं। प्लॉट का आकार 200 वर्ग गज से शुरू होता है।

ट्राइडेंट रियल्टी के समूह चेयरमैन एस के नरवर ने कहा कि पानीपत में आवासीय प्लॉटों की भारी मांग है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******