कोविड-19 के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को संभालने ट्रंप सरकार ने झोंके तीन हजार अरब डॉलर, बेरोजगारी की दर अब 8.4 प्रतिशत के स्तर पर | Trump government puffs up three thousand billion dollars to manage economy in wake of Covid-19: Mnuchin

कोविड-19 के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को संभालने ट्रंप सरकार ने झोंके तीन हजार अरब डॉलर, बेरोजगारी की दर अब 8.4 प्रतिशत के स्तर पर

कोविड-19 के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को संभालने ट्रंप सरकार ने झोंके तीन हजार अरब डॉलर, बेरोजगारी की दर अब 8.4 प्रतिशत के स्तर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 6, 2020/7:12 pm IST

वाशिंगटन, छह सितंबर (भाषा) अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने रविवार को कहा कि ट्रंप सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये तीन हजार अरब डॉलर की पूंजी खर्च की है।

ये भी पढ़ें- चीनी समूह ने दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकी विमान को झील से निकालने की …

म्नूचिन ने ‘फॉक्स चैनल’ को दिये एक साक्षत्कार में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था को लेकर हमारी योजना जिस तरह से परिणाम दे रही है, हम और राष्ट्रपति ट्रंप इससे अधिक प्रसन्न हो ही नहीं सकते हैं। हमने आर्थिक प्रणाली में तीन हजार अरब डॉलर की पूंजी लगायी है। लोगों को लग रहा था कि हमारे देश में बेरोजगारी की दर 25 प्रतिशत पर पहुंच जायेगी। हमारा सौभाग्य, बेरोजगारी दर उसके आसपास भी नहीं जा पायी। हमारे यहां बेरोजगारी की दर अब 8.4 प्रतिशत के स्तर पर है।’’

उन्होंने कहा कि ट्रंप सरकार छोटे व्यवसायों की मदद कर रही है और लोगों के लिये रोजगार के अवसरों का पुन: सृजन करने की दिशा में प्रयास रही है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में 11 सितंबर को खुलेंगे सिनेमा हॉल, कोविड-19 के 484 नये …

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन राष्ट्रपति और मेरा मानना है कि हमें राहत के अतिरिक्त अधिक कदम उठाने होंगे। हमें महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचने के लिये 75 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हैं। हम छोटे व्यवसायों की मदद करना चाहते हैं। हम उन व्यवसायों की मदद करना चाहते हैं, जो इस महामारी से प्रभावित हुए हैं।’’

 

 
Flowers