टिकटॉक के चीनी मालिक को ऐप बेचने की समयसीमा बढ़ाएंगे ट्रंप

टिकटॉक के चीनी मालिक को ऐप बेचने की समयसीमा बढ़ाएंगे ट्रंप

टिकटॉक के चीनी मालिक को ऐप बेचने की समयसीमा बढ़ाएंगे ट्रंप
Modified Date: June 17, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: June 17, 2025 9:36 pm IST

वाशिंगटन, 17 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह टिकटॉक के चीनी मालिक के लिए लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप बेचने की समयसीमा बढ़ा सकते हैं।

अमेरिकी मालिकों को ऐप बेचने के संभावित सौदे के ठंडे बस्ते में जाने के बाद ट्रंप ने अप्रैल की शुरुआत में टिकटॉक को 75 दिनों के लिए चालू रखने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।

 ⁠

एक बार फिर समयसीमा बढ़ाने के बारे में संवाददाताओं के सवाल पर उन्होंने कहा, ”शायद हां।”

उन्होंने कहा, ”शायद चीन की मंजूरी लेनी होगी, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे पूरा कर लेंगे। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शी आखिरकार इसकी मंजूरी देंगे।”

ट्रंप ने पिछले महीने एनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में संकेत दिया कि वह समयसीमा को फिर से आगे बढ़ाने के लिए तैयार होंगे।

एपी पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में