Trump’s Pharma Tariffs: ट्रंप के फार्मा टैरिफ बयान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर में मचा हाहाकार…
Trump's Pharma Tariffs: ट्रंप के फार्मा टैरिफ बयान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर में मचा हाहाकार
(Trump's Pharma Tariffs, Image Source: Meta AI)
- ट्रंप के बयान के बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स 6% गिरकर 20,089 के स्तर पर पहुंच गया।
- भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में 2% से 7% तक की गिरावट आई।
- फार्मास्यूटिकल और सेमीकंडक्टर उद्योगों की समीक्षा करने का ट्रंप प्रशासन का निर्णय।
Trump’s Pharma Tariffs: शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को निफ्टी फार्मा इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को माना जा रहा है जिसमें उन्होंने फार्मास्यूटिकल सेक्टर के लिए अलग से टैरिफ लगाने की बात कही थी। एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि फार्मा प्रोडक्ट्स पर अभूतपूर्व टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, ‘हम फार्मास्यूटिकल्स को एक अलग श्रेणी में रख रहे हैं। इस पर जल्द ही घोषणा की जाएगी।’
भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट
बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को नए टैरिफ से छूट देने की घोषणा की थी, जिसके बाद भारतीय फार्मा शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब उनके इस बयान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है और गुरुवार को खुशी की खबर आज काफूर हो गई है। जिससे अब बिलकुल साफ हो गया है कि यह छूट सिर्फ अस्थायी तौर पर दी गई थी।
फार्मास्यूटिकल और सेमीकंडक्टर उद्योगों की समीक्षा की योजना
ट्रंप प्रशासन ने 1962 के ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट की धारा 232 के तहत फार्मास्यूटिकल और सेमीकंडक्टर उद्योगों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। इस धारा के अनुसार, अमेरिकी सरकार को यह अधिकार है कि वह किसी भी ऐसे आयातित सामान पर प्रतिबंध लगा सकता है, जिसे वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती है। इसका मतलब है कि अगर इन उद्योगों में आयातित उत्पादों को सुरक्षा के लिए खतरा माना गया, तो अमेरिकी सरकार उन पर रोक लगा सकती है।
ट्रंप फार्मा टैरिफ का असर इन शेयरों पर ज्यादा
ट्रंप फार्मा टैरिफ का असर आईपीसीए लैबोरेटरीज, अरबिंदो फार्मा, लॉरस लैब्स और ल्यूपिन जैसी कंपनियों के शेयर पर सबसे ज्यादा पड़ा हैं। आज इन फार्मा शेयरों में 2 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 6 फीसदी लुढ़ककर 20,089 के स्तर पर पहुंच गया है। जिसके बाद एंजल वन के एनालिस्ट ने कहा कि, फार्मा सेक्टर वर्तमान में सबसे ज्यादा अस्थिरता का सामना कर रहा है और अगला सपोर्ट 20,000 से स्तर पर है। साथ ही उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



