अमेरिका के साथ शुरुआती चरण का व्यापार समझौता नौ जुलाई से पहले करने की कोशिश: वाणिज्य सचिव
अमेरिका के साथ शुरुआती चरण का व्यापार समझौता नौ जुलाई से पहले करने की कोशिश: वाणिज्य सचिव
नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए बातचीत की प्रगति अच्छी है और दोनों पक्षों के नौ जुलाई से पहले समझौते के शुरुआती चरण पर सहमत होने की उम्मीद है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ”हम शुरुआती चरण पर काम कर रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि एक तारीख (नौ जुलाई) है, उससे पहले हम इस शुरुआती चरण को पूरा करना चाहेंगे।”
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के दल व्यापार वार्ता के लिए एक-दूसरे के देश का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”हमने भी दो बार अमेरिका का दौरा किया। अमेरिकी दल भी दो बार यहां आया। अच्छी प्रगति हुई है और हमें उम्मीद है कि यह समयसीमा के भीतर पूरा हो जाएगा।”
अमेरिका ने दो अप्रैल को भारतीय वस्तुओं पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त जवाबी शुल्क लगाया था, लेकिन इसे 90 दिनों के लिए नौ जुलाई तक स्थगित कर दिया। हालांकि, अमेरिका द्वारा लगाया गया 10 प्रतिशत का निचला शुल्क अभी भी लागू है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



