टीवी टुडे नेटवर्क को दूसरी तिमाही में 1.98 करोड़ रुपये का घाटा
टीवी टुडे नेटवर्क को दूसरी तिमाही में 1.98 करोड़ रुपये का घाटा
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध घाटा 1.98 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे एक साल पहले जुलाई-सितंबर में 8.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
टीवी टुडे नेटवर्क ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान असाधारण मदों और कर से पहले उसे 5.26 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
टीवी टुडे नेटवर्क ने फरवरी, 2025 में क्रिएटिव चैनल के साथ मुंबई, दिल्ली और कोलकाता स्थित अपने तीन एफएम रेडियो स्टेशनों को 20 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे और 10 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान पाया था।
बाद में क्रिएटिव चैनल ने इस समझौता ज्ञापन को रद्द कर दिया, जिसके बाद टीवी टुडे ने सितंबर तिमाही में मिली अग्रिम राशि जब्त कर ली। हालांकि, उसे रेडियो व्यवसाय से संबंधित लाइसेंस और अचल संपत्तियों पर 17.61 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके बाद टीवी टुडे ने सितंबर तिमाही के लिए 7.61 करोड़ रुपये को असाधारण मदों के रूप में दिखाया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



