TRAI New Guideline: यूजर्स की मौज… अब टीवी देखना होगा और भी सस्ता, इस दिन से लागू होने जा रहा ये नियम

नए नियमों के तहत 19 रुपये या फिर इससे कम कीमत वाले जो भी चैनल है वह सभी चैनल बुके में शामिल हो सकेंगे। ट्राई के इस फैसले के बाद में केबल और डीटीएच ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।

TRAI New Guideline: यूजर्स की मौज… अब टीवी देखना होगा और भी सस्ता, इस दिन से लागू होने जा रहा ये नियम

TV watching will become cheaper, TRAI is going to start new rule from 1 February 2023

Modified Date: December 4, 2022 / 04:15 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:15 am IST

नई दिल्ली। TRAI New Guideline: अगर आप भी टीवी देखने के शौकीनों है, तो आपको लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, इंडिया टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी की ओर से नई गाइडलाइन जारी किया है। बता दे कि TRAI ने नए टैरिफ ऑर्डर 2.0 को रिवाइज कर दिया है, जिसका करोड़ों ग्राहकों पर असर पड़ेगा। आइए बताते हैं कि नए नियम के बारे में विस्तार से।

हॉट-सेक्सी मूव्स दिखा Kiara Advani नें गिराई हुस्न की बिजली.., वायरल वीडियो देख आंहे भर रहे फैंस

जानें क्या है नए नियम 

TRAI New Guideline: नए नियमों के तहत 19 रुपये या फिर इससे कम कीमत वाले जो भी चैनल है वह सभी चैनल बुके में शामिल हो सकेंगे। ट्राई के इस फैसले के बाद में केबल और डीटीएच ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।

 ⁠

सुर्ख लाल लहंगे में एक्ट्रेस ने करवाया ऐसा फोटोशूट, कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश

इस दिन से लागू होंगे नए नियम

TRAI New Guideline: TRAI की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, नई गाइडलाइन 1 फरवरी 2023 से लागू हो जाएगी। इसके साथ ही ट्राई ने कहा है कि सभी चैनल यह सुनिश्चित कर लें कि 1 फरवरी के बाद से ग्राहकों को उनके द्वारा सलेक्ट किए गए चैनल के अनुसार ही उन्हें सेवाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही ट्राई ने कहा है कि सभी ब्रॉडकास्टर 16 दिसंबर तक अपने चैनल, चैनल की एमआरपी और चैनल के बुके स्ट्रक्चर में किसी भी परिवर्तन के बारे में रिपोर्ट करेंगे।

कैमरे के सामने टॉपलेस हुई ये एक्ट्रेस, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, तेजी से वायरल हो रहा फोटो

इतने फीसदी तक मिलेगी छूट

TRAI New Guideline: इसके अलावा ट्राई ने यह भी कहा है कि ब्राडकास्टर बुके का मूल्य निर्धारण करते समय उसमें शामिल पेड चैनलों के अधिकतम खुदरा मूल्य के योग से अधिकतम 45 फीसदी तक की छूट दे सकता है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में