टीवीएस ने मार्वल एवेंजर्स पर आधारित स्कूटर उतारा, कीमत 77,865 रुपये

टीवीएस ने मार्वल एवेंजर्स पर आधारित स्कूटर उतारा, कीमत 77,865 रुपये

टीवीएस ने मार्वल एवेंजर्स पर आधारित स्कूटर उतारा, कीमत 77,865 रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 20, 2020 7:58 am IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को मार्वल एवेंजर्स से प्रेरित स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्कावयड संस्करण बाजार में पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 77,865 रुपये है।

टीवीएस मोटर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी विशेष सुपरस्कावयड संस्करण पेश करने के लिए डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से जुड़ी है।

कंपनी ने कहा है कि उत्पाद के डिजाइन के जरिये हम प्रत्येक मार्वल सुपर हीरो से जुड़ा विशेष संस्करण पेश करेंगे।

 ⁠

टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) -कम्युटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉरपोरेट ब्रांड अनिरुद्ध हल्दर ने कहा, ‘‘हम सभी के पसंदीदा सुपर हीरो होते हैं, जिनसे हम जुड़ाव महसूस करते हैं। टीवीएस एनओआरक्यू 125 सुपरस्कावयड संस्करण इसी तरह का अनुभव उपलब्ध कराएगा।’’

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में