टीवीएस मोटर ने सुदर्शन वेणु को चेयरमैन नियुक्त किया, 25 अगस्त को संभालेंगे पद

टीवीएस मोटर ने सुदर्शन वेणु को चेयरमैन नियुक्त किया, 25 अगस्त को संभालेंगे पद

टीवीएस मोटर ने सुदर्शन वेणु को चेयरमैन नियुक्त किया, 25 अगस्त को संभालेंगे पद
Modified Date: June 5, 2025 / 03:38 pm IST
Published Date: June 5, 2025 3:38 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक मंडल ने सुदर्शन वेणु को चेयरमैन नियुक्त किया है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि 25 अगस्त से वेणु को चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया जाएगा।

वेणु वर्तमान चेयरमैन राल्फ स्पेथ की जगह लेंगे। स्पेथ ने बोर्ड को सूचित किया है कि वह आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कंपनी के निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति को इच्छुक नहीं हैं।

 ⁠

टीवीएस मोटर ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, वह 22 अगस्त, 2025 को एजीएम के समापन पर कंपनी के चेयरमैन पद से हट जाएंगे।

बोर्ड ने कहा कि स्पेथ को तीन साल की अवधि के लिए कंपनी का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया जाएगा, जो 23 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।

टीवीएस मोटर कंपनी के मानद चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा, “मैं पिछले तीन वर्षों में चेयरमैन के रूप में उनके असाधारण नेतृत्व के लिए राल्फ के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। वैश्विक बाजारों में हमारे रणनीतिक विस्तार को निर्देशित करने और नवाचार को बढ़ावा देने में उनका योगदान अमूल्य रहा है जिसने हमारे उद्योग की स्थिति को काफी मजबूत किया है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में