टीवीएस मोटर ने आईक्यूब के साथ इंडोनेशियाई इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में किया प्रवेश

टीवीएस मोटर ने आईक्यूब के साथ इंडोनेशियाई इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में किया प्रवेश

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 03:11 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के साथ इंडोनेशियाई इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में प्रवेश की मंगलवार को घोषणा की।

टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि कंपनी की इकाई पीटी टीवीएस मोटर ने इंडोनेशिया में आईक्यूब के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 2.99 करोड़ इंडोनेशियाई रुपिया (करीब 1.6 लाख रुपये) है।

टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आसियान) जेम्स चैन ने कहा, ‘‘ इंडोनेशिया के दोपहिया वाहन खंड में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपनाने में पिछले तीन वर्ष में 101 प्रतिशत (सालाना संचयी वृद्धि दर) की मजबूत वृद्धि दर्ज की। हम टीवीएस आईक्यूब के रूप में एक विश्वसनीय, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और आकर्षक मूल्य निर्धारण के साथ ईवी को बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों में भागीदार बनकर खुश हैं।’’

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईस्ट करवांग स्थित पीटी टीवीएस मोटर कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में ‘असेंबल’ किया जाएगा।

टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (ईवी अंतरराष्ट्रीय व्यापार) मधु प्रकाश सिंह ने बताया कि वैश्विक स्तर पर आईक्यूब का बिक्री आंकड़ा छह लाख इकाई के पार पहुंच चुका है।

कंपनी के अनुसार, आईक्यूब एक बार चार्ज करने पर 115 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी अधिकतम गति 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 4.2 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

भाषा निहारिका रमण

रमण