टीवीएस मोटर ने नेपाल में उतारा एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण

टीवीएस मोटर ने नेपाल में उतारा एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण

टीवीएस मोटर ने नेपाल में उतारा एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: February 15, 2021 6:46 am IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने मार्वल के एवेंजर्स से प्रेरित एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण स्कूटर को नेपाल में पेश किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नेपाल में इस संस्करण को पेश करने के लिये डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से गठजोड़ किया है।

सुपरसक्वॉयड संस्करण में तीन नयी पेशकश ‘इंविसिबल रेड, स्टील्थ ब्लैक और कॉम्बैट ब्लू’ होगी, जो क्रमशः आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित हैं।

 ⁠

टीवीएस मोटर कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय कारोबार) आर दिलीप ने कहा, ‘‘हम नयी पीढ़ी के अपने उपभोक्ताओं को प्रसन्न करने के लिये लगातार अपने आप को बेहतर बना रहे हैं। नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं का मार्वल स्टूडियो से गहरा जुड़ाव है।’’

भाषा सुमन

सुमन


लेखक के बारे में