एटर्नल को ब्याज, जुर्माने सहित 27.56 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग को लेकर दो नोटिस

एटर्नल को ब्याज, जुर्माने सहित 27.56 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग को लेकर दो नोटिस

एटर्नल को ब्याज, जुर्माने सहित 27.56 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग को लेकर दो नोटिस
Modified Date: January 8, 2026 / 10:17 pm IST
Published Date: January 8, 2026 10:17 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) जोमैटो और ब्लिंकइट की मूल कंपनी एटर्नल को बृहस्पतिवार को ब्याज और जुर्माने सहित 27.56 करोड़ रुपये से अधिक के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की मांग को लेकर दो आदेश प्राप्त हुए।

ये आदेश पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील) द्वारा अप्रैल 2020 और मार्च 2022 के बीच की अवधि के लिए उत्पादन कर के कम भुगतान के संबंध में पारित हुए हैं।

 ⁠

कंपनी इस आदेश के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी।

एटर्नल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को आठ जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील) द्वारा अप्रैल 2020 से मार्च 2022 की अवधि के लिए पारित दो आदेश प्राप्त हुए हैं। इनमें 16,72,34,030 रुपये की जीएसटी की कुल मांग, 9,16,48,814 रुपये के ब्याज और 1,67,23,404 रुपये के जुर्माने की मांग की गई है।’

कंपनी ने कहा कि उसके पास इस मामले में मजबूत पक्ष है, बाहरी कानूनी और कर सलाहकारों की राय भी उसकी दलीलों का समर्थन करती है। कंपनी इस आदेश के खिलाफ उचित प्राधिकरण के सामने अपील दायर करेगी।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में