यूबीएस ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान घटाकर 9.1 प्रतिशत किया |

यूबीएस ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान घटाकर 9.1 प्रतिशत किया

यूबीएस ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान घटाकर 9.1 प्रतिशत किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : January 12, 2022/9:03 pm IST

मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) स्विट्जरलैंड की ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर 9.1 प्रतिशत कर दिया है।

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में तेजी और चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव का हवाला देते हुए कंपनी ने जीडीपी में वृद्धि के अनुमान को कम कर दिया है।

यूबीएस सिक्योरिटीज ने हालांकि वित्त वर्ष 2022-23 तक के लिए जीडीपी में वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 8.2 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया था।

वहीं, विश्व बैंक ने अपने जून के 8.3 प्रतिशत के अनुमान को कायम रखते हुए हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधर अभी व्यापक नहीं है।

यूबीएस का अनुमान राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुमान के काफी पास है। एनएसओ ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 9.5 प्रतिशत के ताजा पूर्वानुमान से यह 0.4 प्रतिशत कम है।

भाषा जतिन

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)