यूको बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 147 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये पर
यूको बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 147 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये पर
कोलकाता, 22 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 147 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक का पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 223 करोड़ रुपये था।
यूको बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसका कुल कारोबार सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 4,61,408 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सकल अग्रिम 17.64 प्रतिशत बढ़कर 1,93,253 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कुल जमा राशि सालाना आधार पर 7.39 प्रतिशत बढ़कर 2,68,155 करोड़ रुपये हो गई।
खुदरा, कृषि और एमएसएमई (आरएएम) क्षेत्रों में अग्रिम 18.65 प्रतिशत बढ़कर 1,01,986 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक अप्रैल-जून में अपनी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 1.16 प्रतिशत अंक घटाकर 3.32 प्रतिशत पर लाने में सफल रहा, जबकि शुद्ध एनपीए 0.40 प्रतिशत अंक घटकर 0.78 प्रतिशत रह गया।
बयान के मुताबिक, यूको बैंक का पहली तिमाही के अंत में पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17.09 प्रतिशत रहा।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम

Facebook



