कोटक महिंद्रा बैंक में गैर-कार्यकारी बोर्ड सदस्य बने रहेंगे उदय कोटक |

कोटक महिंद्रा बैंक में गैर-कार्यकारी बोर्ड सदस्य बने रहेंगे उदय कोटक

कोटक महिंद्रा बैंक में गैर-कार्यकारी बोर्ड सदस्य बने रहेंगे उदय कोटक

कोटक महिंद्रा बैंक में गैर-कार्यकारी बोर्ड सदस्य बने रहेंगे उदय कोटक
Modified Date: July 15, 2023 / 09:09 pm IST
Published Date: July 15, 2023 9:09 pm IST

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) उदय कोटक ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले कहा है कि वह एक गैर-कार्यकारी बोर्ड सदस्य और एक रणनीतिक शेयरधारक के तौर पर आगे भी जुड़े रहेंगे।

निजी क्षेत्र के इस बैंक की सालाना रिपोर्ट में कोटक ने 2023 के अंत में पद छोड़ने से पहले एमडी और सीईओ के रूप में अपने आखिरी संदेश में बैंक के सफर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1985 में निवेश किए गए 10,000 रुपये का मूल्य आज 300 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

कोटक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, “मैं भविष्य में अपनी भूमिका एक विश्व स्तरीय संस्थान के पोषण के दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य के साथ एक गैर-कार्यकारी बोर्ड प्रशासन सदस्य और एक रणनीतिक शेयरधारक के रूप में देखता हूं।”

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

लेखक के बारे में