यूग्रो कैपिटल 1,400 करोड़ रुपये में प्रोफेक्टस कैपिटल का अधिग्रहण करेगी

यूग्रो कैपिटल 1,400 करोड़ रुपये में प्रोफेक्टस कैपिटल का अधिग्रहण करेगी

यूग्रो कैपिटल 1,400 करोड़ रुपये में प्रोफेक्टस कैपिटल का अधिग्रहण करेगी
Modified Date: June 17, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: June 17, 2025 10:12 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी यूग्रो कैपिटल लिमिटेड ने मंगलवार को 1,400 करोड़ रुपये में प्रोफेक्टस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया।

यूग्रो कैपिटल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए प्रोफेक्टस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।

 ⁠

यह सौदा पूरी तरह नकद होगा, जिसमें एक ही किस्त में भुगतान किया जाएगा। इसका वित्त पोषण यूग्रो की हाल ही में घोषित इक्विटी जुटाने से किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि ताजा सौदे से यूग्रो को लगभग 150 करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ होगा, जिससे यह पूंजी पर्याप्तता बढ़ाने वाला सौदा बन जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में