उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 328 करोड़ रुपये

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 328 करोड़ रुपये

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 328 करोड़ रुपये
Modified Date: October 27, 2023 / 06:58 pm IST
Published Date: October 27, 2023 6:58 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 328 करोड़ रुपये हो गया।

बेंगलुरु स्थित बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 294 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 1,140 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,580 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 993 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,391 करोड़ रुपये हो गई।

सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 30 सितंबर 2023 तक सकल अग्रिम के मुकाबले 2.35 प्रतिशत थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में