अनएकेडमी ने 44 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 3.44 अरब डॉलर |

अनएकेडमी ने 44 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 3.44 अरब डॉलर

अनएकेडमी ने 44 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 3.44 अरब डॉलर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : August 2, 2021/10:37 am IST

बेंगलुरु, दो अगस्त (भाषा) शिक्षा क्षेत्र से संबंधित स्टार्टअप अनएकेडमी ने सोमवार को कहा कि उसने टेमासेक की अगुवाई में वित्त पोषण के ताजा दौर में 44 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं।

इस दौरान जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और सॉफ्टबैंक विजन फंड ने अनएकेडमी में निवेश किया। इसके अलावा ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पारिवारिक कार्यालय एरोआ वेंचर्स और जोमैटो के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी भाग लिया।

एक बयान के मुताबिक निवेश के इस दौर में अनएकेडमी का मूल्यांकन 3.44 अरब अमेरिकी डॉलर रहा और पिछले 18 महीनों में अनएकेडमी का मूल्यांकन लगभग 10 गुना बढ़ा है।

बयान के मुताबिक अनएकेडमी के कुछ एंजेल निवेशक इस दौर में बाहर हो गए हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)