पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्मियो/पेंशनभोगियों को जनवरी, 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा

पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्मियो/पेंशनभोगियों को जनवरी, 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 05:49 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 05:49 PM IST

जयपुर, छह जुलाई (भाषा) राजस्थान में पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी, 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, पांचवें वेतन आयोग और राजस्थान सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 1998 के तहत कार्यरत राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।

बयान के अनुसार, पहली जनवरी, 2023 से ऐसे राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते की दर 396 प्रतिशत से बढ़कर 412 प्रतिशत हो जाएगी। जनवरी, 2023 से मार्च, 2023 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जायेगी। जबकि पेंशनभोगियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नकद मिलेगा।

इसके लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री गहलोत ने मंजूरी दे दी है।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से पांचवें वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

भाषा कुंज

रंजन अजय

अजय