दिल्ली में पुरुषों, महिलाओं के मामले में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय स्तर से अधिक: रिपोर्ट

दिल्ली में पुरुषों, महिलाओं के मामले में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय स्तर से अधिक: रिपोर्ट

दिल्ली में पुरुषों, महिलाओं के मामले में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय स्तर से अधिक: रिपोर्ट
Modified Date: December 8, 2023 / 09:36 pm IST
Published Date: December 8, 2023 9:36 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली में महिलाओं में बेरोजगारी दर देश के औसत की तुलना में लगभग दोगुनी है। दिल्ली सरकार की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।

‘दिल्ली में महिला एवं पुरुष-2023’ रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 में दिल्ली में पुरुषों की बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत और महिलाओं की बेरोजगारी दर छह प्रतिशत थी।

दूसरी ओर अखिल भारतीय स्तर पर यह पुरुषों के लिए 4.4 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 3.3 प्रतिशत थी।

 ⁠

व्यापक रोजगार की स्थिति से पता चला कि शहर में 33.1 प्रतिशत कामकाजी पुरुष अपना काम कर रहे थे, 63 प्रतिशत नियमित वेतनभोगी कर्मचारी थे, और 3.5 प्रतिशत आकस्मिक श्रमिक श्रेणी में थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि महिला श्रमिकों में केवल 17 प्रतिशत अपना काम कर रही थीं। दूसरी ओर 83 प्रतिशत नियमित वेतनभोगी कर्मचारी श्रेणी में थीं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में