यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,236 करोड़ रुपये रहा |

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,236 करोड़ रुपये रहा

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,236 करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  July 20, 2023 / 10:33 PM IST, Published Date : July 20, 2023/10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,236 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि फंसे कर्जों में कमी आने और ब्याज आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,558 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय 27,381 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 20,991 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली आय बढ़कर 23,478 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 18,174 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 7.34 प्रतिशत रह गईं जबकि साल भर पहले यह 10.22 प्रतिशत थीं।

इसी तरह शुद्ध एनपीए या फंसे कर्जों का अनुपात 3.31 प्रतिशत से घटकर 1.58 प्रतिशत रह गया। ऐसा होने से बैंक का फंसे कर्जों के लिए प्रावधान 3,653 करोड़ रुपये से घटकर 1,984 करोड़ रुपये पर आ गया।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)