यूनिवर्सल वल्कन एविएशन अगले तीन वर्षों में भारत में 30 लियोनार्डो हेलीकॉप्टर करेगा पेश |

यूनिवर्सल वल्कन एविएशन अगले तीन वर्षों में भारत में 30 लियोनार्डो हेलीकॉप्टर करेगा पेश

यूनिवर्सल वल्कन एविएशन अगले तीन वर्षों में भारत में 30 लियोनार्डो हेलीकॉप्टर करेगा पेश

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 10:04 AM IST
,
Published Date: May 29, 2024 10:04 am IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) यूनिवर्सल वल्कन एविएशन भारतीय बाजार में विस्तार के लिए तैयार है और अगले तीन साल में देश में 30 लियोनार्डो हेलीकॉप्टर लाएगी।

यूनिवर्सल वल्कन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (यूवीए) इटली स्थित लियोनार्डो हेलीकॉप्टर्स की भारत में वितरक है।

दिल्ली स्थित यह कंपनी अगले तीन वर्षों में कुल 30 हेलीकॉप्टर लाएगी, जिनमें 16 नए और 14 पहले इस्तेमाल किए गए होंगे।

यूवीए के बिक्री निदेशक करण सेठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वर्तमान भारतीय बाजार विस्तार के लिए तैयार है और एकल तथा दोहरे इंजन दोनों में उसका उत्पाद खंड फलता-फूलता रहेगा।

यूवीए के साझेदार हरिंदर जीत सिंह कम्मार ने कहा कि शीघ्र ही पेश किए जाने वाला एडब्ल्यू09 मॉडल एकल इंजन वाले भारतीय बाजार के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी मॉडल साबित होगा। इसका उद्देश्य अपनी कुशल वितरण प्रक्रिया के साथ शीघ्र डिलीवरी सुनिश्चित करना है।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)