ईरान में अशांति का भारतीय कंपनियों पर खास असर नहींः क्रिसिल

ईरान में अशांति का भारतीय कंपनियों पर खास असर नहींः क्रिसिल

ईरान में अशांति का भारतीय कंपनियों पर खास असर नहींः क्रिसिल
Modified Date: January 28, 2026 / 08:15 pm IST
Published Date: January 28, 2026 8:15 pm IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को कहा कि ईरान में अशांति का भारतीय कंपनियों पर अब तक कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हालांकि तनाव जारी रहने या बढ़ने पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने की स्थिति में तेल रिफाइनिंग, विमानन और कच्चे तेल से जुड़े क्षेत्रों जैसे विशेष रसायन, पेंट, पेट्रोकेमिकल्स और सिंथेटिक वस्त्र उद्योग पर असर पड़ सकता है।

क्रिसिल ने कहा, ‘ईरान में जारी अशांति का अब तक भारत के वैश्विक व्यापार या घरेलू कंपनियों की वित्तीय स्थिति पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।’

रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, ईरान की वैश्विक कच्चे तेल की आपूर्ति में चार प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। यदि वहां तनाव बढ़ता है और उत्पादन बाधित होता है, तो तेल की कीमतें तेजी से बढ़ सकती हैं।

क्रिसिल ने कहा कि ऐसी स्थिति में आयातित कच्चे तेल पर निर्भर भारत जैसे देश को इस स्थिति पर करीबी नजर रखने की जरूरत है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में