डेटा सेंटर का सबसे बड़ा ‘केंद्र’ बनेगा ये प्रदेश, सीएम ने कहा – 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य पूरा..

UP to become 'hub' of data centre: मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश डेटा सेंटर का ‘केंद्र’ बनने जा रहा है। राज्य सरकार की डेटा सेंटर नीति ने अपने शुरू के पहले वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये का कुल लक्षित निवेश हासिल किया है। हमें भारतीय और वैश्विक डेटा केंद्र निवेशकों से 600 मेगावॉट से अधिक डेटा सेंटर के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।’’

डेटा सेंटर का सबसे बड़ा ‘केंद्र’ बनेगा ये प्रदेश, सीएम ने कहा – 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य पूरा..

Approval for amendment in data center policy in the state, preparations are being made to open seven more centers in this state

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: October 31, 2022 9:39 pm IST

नोएडा। UP to become ‘hub’ of data centre: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य ने अपनी डेटा सेंटर नीति को लागू करने के पहले वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने साथ ही निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनका निवेश राज्य में सुरक्षित रहेगा। योगी आदित्यनाथ ने हीरानंदानी समूह की डेटा केंद्र सुविधा के शुभारंभ समारोह में कहा कि उत्तर प्रदेश डेटा सेंटर का ‘केंद्र’ बनने जा रहा है।

इस कारखाने में मची भगदड़, जान बचाकर भागे एक लाख से ज्यादा कर्मचारी, जानें वजह

UP to become ‘hub’ of data centre: उन्होंने कहा कि अडाणी, वेबवर्क्स, सिफी, एसटीटी और एनटीटी जैसी कंपनियों ने भी अपने निवेश प्रस्ताव पेश किए हैं और इनपर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश डेटा सेंटर का ‘केंद्र’ बनने जा रहा है। राज्य सरकार की डेटा सेंटर नीति ने अपने शुरू के पहले वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये का कुल लक्षित निवेश हासिल किया है। हमें भारतीय और वैश्विक डेटा केंद्र निवेशकों से 600 मेगावॉट से अधिक डेटा सेंटर के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।’’

 ⁠

पूर्व विधायक ने किया आत्मसमर्पण, अदालत ने की जमानत अर्जी मंजूर, इस मामले में गए थे जेल

UP to become ‘hub’ of data centre: डेटा सेंटर की क्षमता को उसके द्वारा खपत की जाने वाली बिजली के संदर्भ में मापा जाता है। योट्टा इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश में अगले पांच से सात वर्षों के दौरान डेटा सेंटर कारोबार में 39,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हीरानंदानी समूह की फर्म ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। योट्टा इन्फ्रास्ट्रक्चर के सह-संस्थापक और चेयरमैन दर्शन हीरानंदानी ने योट्टा डी1 डेटा सेंटर की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा कि यह निवेश डेटा सेंटर परिसर के निर्माण, आईटी उपकरणों और अन्य हार्डवेयर को खरीदने के लिए किया जाएगा।

20 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस ने पार कर दी सारी हदें, नाक से बहता रहा खून फिर भी खोल दिए शर्ट के सारे बटन

UP to become ‘hub’ of data centre: उन्होंने कहा, ‘‘इस परिसर में और इसके आसपास 39,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पहली इमारत पहले ही बन चुकी है… हमने दो अन्य भवनों के लिए काम शुरू कर दिया है, जो 12-15 महीनों में पूरा हो जाएगा। हम प्रत्येक 18 महीने में एक भवन तैयार करेंगे।’’ उक्त निवेश प्रतिबद्धता में योट्टा डी1 के लिए किया गया निवेश शामिल है।

विदाई के समय आउट ऑफ कंट्रोल हुई दुल्हन, दूल्हे के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे यूजर्स

UP to become ‘hub’ of data centre:  योट्टा इन्फ्रास्ट्रक्चर के सह-संस्थापक और सीईओ सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘प्रत्येक डेटा सेंटर पर 6,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निवेश प्रतिबद्धता छह डेटा सेंटर के लिए है। हमने पहले ही डी2 और डी3 के लिए काम शुरू कर दिया है, जो 12-15 महीनों में तैयार हो जाएगा।’’ कंपनी ने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने डेटा सेंटर पार्क में लगभग 1,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ योट्टा डी1 की स्थापना की है। इसके अलावा अगले दो डेटा सेंटर भवनों – योट्टा डी2 और डी3 का शिलान्यास किया गया है। कंपनी योट्टा डी1 में आईटी उपकरणों के लिए 5,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में