आगामी आधार ऐप कागज रहित पहचान साझा करने की सुविधा देगा: यूआईडीएआई

आगामी आधार ऐप कागज रहित पहचान साझा करने की सुविधा देगा: यूआईडीएआई

आगामी आधार ऐप कागज रहित पहचान साझा करने की सुविधा देगा: यूआईडीएआई
Modified Date: November 19, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: November 19, 2025 10:03 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) नया आधार ऐप कागज रहित पहचान साझा करने और विशिष्ट पहचान से जुड़ी पूरी या चुनिंदा जानकारी को सत्यापित करने का विकल्प देगा। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। यह ऐप अभी बनाया जा रहा है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नए आधार ऐप की औपचारिक पेशकश से पहले ‘आधार ऐप का उपयोग करके ऑफलाइन सत्यापन’ पर एक वीडियो संगोष्ठी का आयोजन किया।

इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 250 से अधिक संस्थाओं और व्यक्तियों ने भाग लिया।

 ⁠

बयान में कहा गया, ‘‘आगामी आधार ऐप कागज रहित पहचान साझा करने, पूरी या चुनिंदा आधार जानकारी को सत्यापित और साझा करने, आधार अपडेट करने का विकल्प देगा।’’

नए ऐप का मकसद आधार धारकों के लिए ऑफलाइन डिजिटल सत्यापन को प्रोत्साहित करना और आधार कार्ड की फोटोकॉपी के उपयोग को हतोत्साहित करना है।

इस दौरान यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भुवनेश कुमार ने कहा कि नया आधार ऐप और संबंधित तकनीक ऑफलाइन सत्यापन को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन सत्यापन, उपयोगकर्ताओं और संस्थाओं दोनों को पहचान सत्यापन के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और गोपनीयता का तरीका देगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में