UPI Transaction: UPI का दबदबा बढ़ा, वीजा और मास्टरकार्ड हुए फीके! आखिर कैसे हुआ ये कमाल?

UPI Transaction: UPI का दबदबा बढ़ा, वीजा और मास्टरकार्ड हुए फीके! आखिर कैसे हुआ ये कमाल?

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 01:02 PM IST

(UPI Transaction, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • मई में 25.14 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन, अब तक का रिकॉर्ड।
  • कार्ड नेटवर्क से 12 गुना ज्यादा UPI का इस्तेमाल।
  • सरकार का लक्ष्य - दैनिक 1 अरब UPI लेनदेन।

UPI Transaction: डिजिटल पेमेंट की दुनिया ने भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मई 2025 में UPI ने 25.14 लाख करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन के साथ वीजा और मास्टरकार्ड जैसे इंटरनेशनल कार्ड नेटवर्क को काफी पीछे छोड़ दिया। यह आंकड़ा देश में कार्ड्स (क्रेडिट एवं डेबिड) से हुए कुल लेनदेन से करीब 12 गुना ज्यादा है, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारत अब डिजिटल लेनदेन में नई क्रांति की ओर बढ़ चुका है।

UPI की जबरदस्त ग्रोथ

दरअसल, मई 2025 में UPI के जरिए 18.68 अरब ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए, जिनकी कुल वैल्यू 25.14 लाख करोड़ रुपये रही। अप्रैल में यह आंकड़ा 23.94 लाख करोड़ रुपये था, जिससे यह साफ है कि UPI ने मासिक आधार पर 5% और सालाना आधार पर 23% की शानदार बढ़त हासिल की है। जनवरी से मई तक हर महीने UPI के आंकड़े लगातार ऊंचाई छूती नजर आ रही हैं।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स लेनदेन में गिरावट

एक ओर जहां UPI नई ऊंचाईयों को छू रहा है, वहीं कार्ड आधारित ट्रांजेक्शन पिछड़ते नजर आ रहे हैं। मार्च 2025 में क्रेडिट कार्ड्स से लगभग 2.01 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था, जो अप्रैल में घटकर 1.85 लाख करोड़ रुपये रह गया। वहीं, डेबिट कार्ड्स से मार्च में 0.39 लाख करोड़ रुपये और फरवरी में 0.34 लाख करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए। मई के आंकड़े फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन UPI के मुकाबले इनकी रफ्तार बहुत धीमी नजर आ रही है।

लेनदेन की दौड़ में भी UPI का जलवा

UPI अब वॉल्यूम यानी दैनिक ट्रांजेक्शन की संख्या में भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मई की शुरुआत में UPI पर रोजाना औसतन 63 करोड़ लेनदेन हो रहे थे, जो जून में बढ़कर 65 करोड़ तक पहुंच चुके हैं। वहीं, वीजा नेटवर्क ने मार्च तिमाही में औसतन 67.4 करोड़ दैनिक लेनदेन दर्ज किए थे। ऐसे में UPI का जल्द ही इस क्षेत्र में भी वीजा को पछाड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

तेजी से बढ़ता पेमेंट सिस्टम

UPI की ग्रोथ दर बेहद प्रभावशाली रही है। महीने-दर-महीने इसमें 5-7% की बढ़त दर्ज हो रही है, जबकि सालाना आधार पर UPI ने 40% से अधिक ग्रोथ हासिल कर ली है। इसके मुकाबले वीजा की सालाना वृद्धि मात्र 10% रही। सरकार की योजना है कि आने वाले समय में UPI के जरिए दैनिक एक अरब ट्रांजेक्शन तक पहुंचा जाए।

UPI के लेनदेन आंकड़े

जनवरी में UPI से लेनदेन 23.48 लाख करोड़ रुपये दर्ज किए गए, फरवरी में 21.96 लाख करोड़ रुपये UPI से लेनदेन, मार्च में UPI से लेनदेन 24.77 लाख करोड़ रुपये और अप्रैल में 23.95 लाख करोड़ रुपये UPI से लेनदेन किए गए।

मई 2025 में UPI से कुल कितना ट्रांजेक्शन हुआ?

मई 2025 में UPI के जरिए 25.14 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड किया गया।

क्या UPI का ट्रांजेक्शन वीजा और मास्टर कार्ड से ज्यादा रहा?

हां, UPI का ट्रांजेक्शन सभी कार्ड नेटवर्क्स (वीजा, मास्टरकार्ड आदि) से करीब 12 गुना अधिक रहा।

UPI की मासिक ग्रोथ कितनी रही?

मासिक आधार पर UPI में 5% की वृद्धि दर्ज की गई।

क्या UPI वॉल्यूम के मामले में वीजा को पछाड़ चुका है?

अभी नहीं, लेकिन UPI तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही वीजा के 67.4 करोड़ दैनिक ट्रांजेक्शन को पार कर सकता है।