अमेरिका का भारत की यात्रा को लेकर जारी परामर्श बेबुनियाद: इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स

अमेरिका का भारत की यात्रा को लेकर जारी परामर्श बेबुनियाद: इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स

अमेरिका का भारत की यात्रा को लेकर जारी परामर्श बेबुनियाद: इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 8, 2022 6:44 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अमेरिकी नागरिकों के लिए भारत में यात्रा को लेकर जारी परामर्श को ‘‘बेबुनियाद’’ बताते हुए भारत में यात्रा से जुड़े जोखिम के बारे में बनी धारणा दूर करने के लिए इसकी समीक्षा करने की मांग की।

अमेरिका ने शुक्रवार को जारी अपने परामर्श में अपने नागरिकों से भारत की यात्रा करते समय “अपराध व आतंकवाद” के मद्देनजर “अधिक सावधानी” बरतने को कहा। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह भी दी गई है।

 ⁠

इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि भारत की यात्रा संबंधी यह परामर्श तथ्यों पर आधारित नहीं है। इस संगठन के अध्यक्ष ललित भसीन ने कहा, ‘‘भारत व्यवयास और पर्यटन के लिए सुरक्षित स्थल है और भारत आने वाले भारतीय नागरिकों को कोई खतरा नहीं है। दोनों देशों के बीच परिपक्व तथा और करीबी होते संबंधों के लिए इस तरह के परामर्श अवरोधक का काम करेंगे।’’

भसीन ने कहा कि परामर्श की समीक्षा की जानी चाहिए जिससे कि भारत में अमेरिकी यात्रियों को जोखिम संबंधी धारणा को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि अमेरिका तथा भारत में मामूली हिंसक घटनाएं होती रहती हैं और अन्य देशों में जो कुछ हो रहा है उसके मुकाबले नगण्य हैं।

उन्होंने इस यात्रा परामर्श को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह वास्तविक तथ्यों पर आधारित नहीं है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में