अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर
Modified Date: June 27, 2025 / 02:19 pm IST
Published Date: June 27, 2025 2:19 pm IST

बैंकॉक, 27 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही भारत के साथ भी समझौता हो जाएगा।

वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने ‘ब्लूमबर्ग टीवी’ को बताया कि चीन के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

ट्रंप और लुटनिक दोनों ने ही समझौते के बारे में कोई विवरण नहीं दिया।

 ⁠

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार देर रात कहा, ‘‘ हमने अभी-अभी चीन के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

लुटनिक ने कहा कि इस समझौते पर दो दिन पहले ही ‘‘हस्ताक्षर’’ किए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति को समझौते करने हैं…हम एक के बाद एक समझौते करने जा रहे हैं।’’

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पक्षों ने ‘‘समझौते की रूपरेखा के विवरण की पुष्टि की है।’’ लेकिन उसके बयान में स्पष्ट रूप से दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच का उल्लेख नहीं किया गया है। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे उच्च प्रौद्योगिकी वाले उत्पादों में होता है। चीन का दुर्लभ खनिज के निर्यात को सीमित करना विवाद का मुख्य मुद्दा रहा है।

इसमें कहा गया है, ‘‘ चीन उन नियंत्रित वस्तुओं के निर्यात आवेदनों को मंजूरी देगा जो कानून के अनुसार शर्तों को पूरा करते हैं। अमेरिका तदनुसार चीन के खिलाफ उठाए गए प्रतिबंधात्मक उपायों की एक श्रृंखला को रद्द कर देगा। उम्मीद है कि अमेरिका और चीन दोनों बराबरी से पहल करेंगे।’’

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी के कर एवं व्यय कटौती विधेयक को पारित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘ हमारे पास कुछ बेहतरीन समझौते हैं। हम एक और समझौता करने जा रहे हैं, संभवत: भारत के साथ। बहुत बड़ा। हम भारत के लिए रास्ते खोलने जा रहे हैं।’’

राष्ट्रपति ने साथ ही कहा, ‘‘ हम हर किसी के साथ समझौता नहीं करने जा रहे हैं। कुछ लोगों को हम बस एक पत्र भेजकर कहेंगे कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… आप 25, 35, 45 प्रतिशत का भुगतान करेंगे। यह एक आसान तरीका है।’’

अमेरिका ने उसके द्वारा दो अप्रैल को घोषित उच्च शुल्क को नौ जुलाई तक के लिए निलंबित किया है।

एपी निहारिका निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में