अमेरिका की महावाणिज्य दूत ने बिहार के उद्योग मंत्री के साथ व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा की

अमेरिका की महावाणिज्य दूत ने बिहार के उद्योग मंत्री के साथ व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा की

अमेरिका की महावाणिज्य दूत ने बिहार के उद्योग मंत्री के साथ व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा की
Modified Date: March 24, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: March 24, 2025 10:07 pm IST

पटना, 24 मार्च (भाषा) अमेरिका की महावाणिज्य दूत कैथी जाइल्स डियाज ने सोमवार को बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की और राज्य में निवेश के विभिन्न अवसरों पर चर्चा की।

उन्होंने बिहार और अमेरिका के बीच निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी बात की।

उद्योग विभाग ने बयान में कहा कि डियाज ने बिहार के विकास की पहल और निवेश के अनुकूल वातावरण की सराहना की।

 ⁠

बयान के अनुसार, ‘‘बैठक में औद्योगिक निवेश, व्यावसायिक अवसरों और बिहार में शिक्षा तथा कौशल विकास में प्रगति के बारे में गहन चर्चा हुई…।’’ मंत्री ने कहा कि बिहार निवेशकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

यह डियाज की बिहार की पहली यात्रा है।

बयान में कहा गया, ‘‘वह पूर्वी भारत के 11 राज्यों में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का नेतृत्व कर रही है। बैठक के दौरान बिहार और अमेरिका के बीच निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और आर्थिक गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा की गई।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में