अमेरिकी नियोक्ताओं ने जुलाई में 72 लाख नौकरियों के लिए भर्ती निकाली
अमेरिकी नियोक्ताओं ने जुलाई में 72 लाख नौकरियों के लिए भर्ती निकाली
वाशिंगटन, तीन सितंबर (एपी) अमेरिकी श्रम बाजार में जारी सुस्ती के बीच जुलाई में नियोक्ताओं ने 72 लाख नौकरियों के लिए भर्तियां निकालीं, जो जून के 74 लाख नौकरियों के आंकड़े से कम है।
अमेरिकी श्रम विभाग ने बुधवार को जारी मासिक रिपोर्ट में कहा कि जुलाई में स्वास्थ्य एवं सामाजिक सहायता क्षेत्र में 1.81 लाख और खुदरा क्षेत्र में 1.10 लाख रिक्तियां घटीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरियों में छंटनी मामूली रूप से बढ़ी। हालांकि, नौकरियां छोड़ने वालों की संख्या 32 लाख पर स्थिर बनी रही।
मार्च, 2022 में 1.21 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद से अमेरिकी श्रम बाजार की रिक्तियों में लगातार गिरावट आ रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दर में लगातार वृद्धि और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनिश्चित व्यापार नीतियों से उपजे माहौल ने कंपनियों की भर्ती योजनाओं को प्रभावित किया है।
एपी प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



