अमेरिकी आयातकों ने कहा, ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाया तो खत्म हो जाएगी मांग

अमेरिकी आयातकों ने कहा, ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाया तो खत्म हो जाएगी मांग

अमेरिकी आयातकों ने कहा, ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाया तो खत्म हो जाएगी मांग
Modified Date: March 14, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: March 14, 2025 1:57 pm IST

वाशिंगटन, 14 मार्च (एपी) अमेरिका में वाइन विक्रेताओं और आयातकों ने कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाया तो इसकी मांग खत्म हो जाएगी।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर यूरोपीय संघ ने अमेरिकी व्हिस्की पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया तो वह भी जवाब में यूरोपीय वाइन, शैम्पेन और स्पिरिट पर 200 प्रतिशत शुल्क लगा देंगे।

अमेरिकी वाइन विक्रेताओं और आयातकों ने कहा कि अगर 200 प्रतिशत शुल्क लगाया गया, तो अमेरिका में यूरोपीय वाइन का व्यवसाय बंद हो जाएगा।

 ⁠

न्यू जर्सी के वाइन स्ट्रीट इंपोर्ट के सीईओ रोनी सैंडर्स ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि ग्राहक अपनी पसंदीदा वाइन या शैम्पेन के लिए दो से तीन गुना अधिक भुगतान करने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने कहा कि आयातक अपने वितरण तंत्र के एक बड़े हिस्से के लिए यूरोपीय वाइन पर निर्भर हैं, और इसकी भरपाई के लिए पर्याप्त अमेरिकी वाइन नहीं है।

शराब व्यवसाय में विशेषज्ञता रखने वाले निकाय आईडब्ल्यूएसआर के अनुसार अमेरिका में 2023 में वाइन और स्पिरिट की कुल खपत में 27 देशों के यूरोपीय संघ की 17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में