ईरान के व्यापारिक भागीदारों पर अमेरिकी शुल्क का रूस पर नहीं होगा कोई असर: विशेषज्ञ
ईरान के व्यापारिक भागीदारों पर अमेरिकी शुल्क का रूस पर नहीं होगा कोई असर: विशेषज्ञ
मॉस्को, 13 जनवरी (भाषा) ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अमेरिका द्वारा घोषित ताजा शुल्कों का रूस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वॉशिंगटन के साथ मॉस्को का व्यापार बहुत कम है। एक शीर्ष रूसी अर्थशास्त्री ने यह बात कही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इस कदम से तेहरान के प्रमुख व्यापारिक भागीदार जैसे भारत, चीन और यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) प्रभावित हो सकते हैं।
पी ए स्टोलिपिन इंस्टीट्यूट फॉर ग्रोथ इकोनॉमिक्स के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ बोरिस कोपेकिन ने कहा कि 25 प्रतिशत शुल्क रूस को प्रभावित नहीं करेगा।
समाचार एजेंसी तास ने उनके हवाले से कहा, ”अमेरिका के साथ हमारा व्यापार पहले ही बेहद कम है, और उर्वरक जैसी मौजूदा आपूर्ति पर नए प्रतिबंध लगाना शायद ही अमेरिका के हित में होगा।”
उन्होंने कहा, ”ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने से रूस पर असर नहीं पड़ेगा।” उन्होंने साथ ही जोड़ा कि इसका प्रभाव चीन पर पड़ेगा, जो वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापारिक तनाव के एक नए दौर का संकेत है।
कोपेकिन ने कहा कि ये शुल्क ईरान के अन्य प्रमुख भागीदारों पर दबाव बढ़ाएंगे, जिनमें भारत, यूएई, तुर्की और इराक शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ”बहुत कुछ अभी भी विवरणों पर निर्भर करेगा, लेकिन जो हो रहा है वह चीन के साथ व्यापारिक तनाव के एक नए दौर की शुरुआत जैसा लग रहा है, क्योंकि ईरानी निर्यात और आयात का एक बड़ा हिस्सा चीन से जुड़ा है।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook


