Surajpur obscene dance video: सूरजपुर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस पर एक्शन, वन विभाग ने दोषी अधिकारियों को किया सस्पेंड
Surajpur obscene dance video: कल जिस अश्लील डांस के वीडियो ने पूरे छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया था। आज उस मामले में वन विभाग का बड़ा हंटर चला है।
Surajpur obscene dance video, image source : ibc24
- सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस
- अश्लील डांस के वीडियो ने पूरे छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया
- दो अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया
Surajpur News: सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस के मामले में वन विभाग ने बड़ी करवाई की है। (Surajpur obscene dance video) कल जिस अश्लील डांस के वीडियो ने पूरे छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया था। आज उस मामले में वन विभाग का बड़ा हंटर चला है। महकमे ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जंगल की आग की तरह फैला था, ये वीडियो कुमेली के वन विभाग रेस्ट हाउस का था। (Surajpur obscene dance video)जहाँ सरकारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर अश्लील गानों पर महफिल सजाई गई थी। जैसे ही यह शर्मनाक वीडियो आला अधिकारियों की नज़रों में आया, आज सुबह से ही विभाग एक्शन मोड दिखे।
दो अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
DFO ने इस मामले में दो अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। (Surajpur obscene dance video) सस्पेंड होने वालों में डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वनपाल शैलेश टीना लकड़ा शामिल हैं, सिर्फ इतना ही नहीं गाज रेंजर पर भी गिरी है, रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। साथ ही डीएफओ ने सीधे सूरजपुर एसपी को पत्र लिखा है जिसमें वीडियो में दिख रहे सभी चेहरों की पहचान कर उन पर FIR दर्ज करने की बात कही गई है।
Surajpur obscene dance video
ये भी पढ़ें:
- Jamboree Dispute: हाईकोर्ट ने मंजूर की सांसद बृजमोहन अग्रवाल की याचिका, जंबूरी विवाद को लेकर राज्य सरकार से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला
- Bihar Cabinet Decision: नदी जल बंटवारे के विवाद को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के बीच बनी सहमति को मंजूरी, 43 अहम प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
- BHP Leader Arrested: महिला को घर ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता था विहिप का नेता, बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Facebook


