Rewa Crime News: ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का ऐसे हुआ खुलासा, मुखबिर नहीं..एक गुटखा ने खोली वारदात की पोल, जानें कैसे?

Rewa Crime News: ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का ऐसे हुआ खुलासा, मुखबिर नहीं..एक गुटखा ने खोली वारदात की पोल, जानें कैसे?

Rewa Crime News: ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का ऐसे हुआ खुलासा, मुखबिर नहीं..एक गुटखा ने खोली वारदात की पोल, जानें कैसे?

Rewa Crime News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 13, 2026 / 05:21 pm IST
Published Date: January 13, 2026 5:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रीवा में ज्वेलरी शॉप से चोरी
  • CCTV फुटेज ने चोर की पहचान उजागर की
  • गुटखा खाने के लिए नकाब हटाना पड़ा महंगा

रीवा: Rewa Crime News रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की गुत्थी किसी मुखबिर ने नहीं बल्कि चोर की गुटखा खाने की लत ने सुलझा दी। पूरी प्लानिंग के साथ नकाब पहनकर चोरी करने आया शातिर बदमाश वारदात से पहले गुटखा खाने के लिए नकाब हटाया और यही पल CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसने उसकी पहचान उजागर कर दी।

Rewa Crime News in Hindi मौके का फायदा उठाकर घुसा था घर पर

यह अनोखी चोरी की वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के उपरहटी मोहल्ले की है, यहां निवासी विनोद खण्डेलवाल अपने घर पर ही ज्वेलरी शॉप संचालित करते हैं। दिनांक 5 जनवरी 2026 को घर के सभी सदस्य गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे, जबकि विनोद खण्डेलवाल घर पर मौजूद थे। शाम करीब 7 बजे वे घर का दरवाजा खुला छोड़कर बगल की दुकान से आलू खरीदने चले गए। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर एक नकाबपोश बदमाश घर में घुस गया और अंदर से दुकान में प्रवेश कर चांदी के कीमती गहनों पर हाथ साफ कर लिया। जब विनोद खण्डेलवाल वापस लौटे तो उन्होंने एक नकाबपोश बदमाश को घर से भागते हुए देखा। अंदर जाकर देखा तो दुकान से चांदी से बने जेवरात गायब थे। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

CCTV बना सबसे बड़ा गवाह

पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। ज्वेलरी शॉप में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें बदमाश नकाब पहनकर चोरी करता नजर आया। लेकिन जांच के दौरान एक अहम सुराग सामने आया—चोरी से पहले बदमाश ने गुटखा खाने के लिए नकाब हटाया और उसी वक्त उसका चेहरा कैमरे में साफ कैद हो गया। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र सोनी और चिराग बाधवानी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।

 ⁠

करीब 3 लाख रुपये जेवरात पार

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने स्कूटी से पहले ज्वेलरी शॉप की रैकी की थी। जैसे ही संचालक दुकान से बाहर गया, राजेंद्र सोनी घर के रास्ते दुकान में घुसा और करीब 3 लाख रुपये कीमत के चांदी के जेवरात चोरी कर साथी के साथ स्कूटी से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सभी चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी जब्त कर ली गई है।

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि वे पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहे हैं या नहीं। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की गई। गुटखा खाने के दौरान आरोपी का नकाब हटना उसके लिए भारी पड़ गया। CCTV फुटेज से पहचान होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से करीब 3 लाख रुपये के चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।