नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए अमेरिका के अधिकारियों की एक टीम अगले सप्ताह भारत आ सकती है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह यात्रा अहम मानी जा रही है क्योंकि भारत और अमेरिका इस समय समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहे हैं।
एक सूत्र ने कहा, ‘अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के अगले सप्ताह आने की संभावना है। इसकी तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और चर्चा जारी है।’
अगस्त में भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाए जाने के अमेरिकी कदम के बाद व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए अमेरिकी दल आने का यह दूसरा मौका होगा।
इसके पहले 16 सितंबर को भी एक अमेरिकी दल भारत दौरे पर आया था।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम