अमेरिका में बेरोजगारी दावे 13,000 बढ़कर 2.31 लाख पर पहुंचे
अमेरिका में बेरोजगारी दावे 13,000 बढ़कर 2.31 लाख पर पहुंचे
न्यूयॉर्क, 16 नवंबर (एपी) अमेरिका में पिछले सप्ताह बेरोजगारी दावों की संख्या में उछाल आया है। हालांकि, महंगाई दर में नरमी और ऊंची ब्याज दरों के बावजूद मोटे तौर पर श्रम बाजार ‘स्वस्थ’ बना हुआ है।
श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि 11 नवंबर को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदनों की संख्या 13,000 बढ़कर 2,31,000 पर पहुंच गई। यह तीन माह का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
बेरोजगारी दावा आवेदनों को एक निर्दिष्ट सप्ताह में छंटनी की संख्या के रूप में देखा जाता है।
बेरोजगारी दावों का चार सप्ताह का औसत 7,750 बढ़कर 2,20,250 हो गया।
कुल मिलाकर, चार नवंबर को समाप्त सप्ताह में 18.7 लाख लोग बेरोजगारी भत्ता ले रहे थे, जो पिछले सप्ताह की तुलना में लगभग 32,000 अधिक और मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है।
विश्लेषकों का मानना है कि बेरोजगारी दावों में लगातार बढ़ोतरी से इस बात का संकेत मिलता है कि जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें नया काम ढूंढने में मुश्किल आ रही है।
एपी अजय अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



