यूएसएसईसी का भारतीय पॉल्ट्री समूह से क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए करार
यूएसएसईसी का भारतीय पॉल्ट्री समूह से क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए करार
नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) यूएस सोयाबीन एक्सपोर्ट काउंसिल (यूएसएसईसी) और कर्नाटक पॉल्ट्री फार्मर्स एंड ब्रीडर्स एसोसिएशन (केपीएफबीए) ने भारत के बढ़ते मुर्गीपालन (पॉल्ट्री) क्षेत्र में काम करने वालों के प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
एक बयान में कहा गया है कि यह साझेदारी केपीएफबीए सदस्यों को एसईसी के डिजिटल प्लेटफॉर्म, वैश्विक समुदाय और व्यक्तिगत पाठ्यक्रमों तक पहुंच प्रदान करेगी। बदले में, केपीएफबीए एसईसी के कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा और सदस्यों की प्रगति पर नजर रखेगा।
यूएसएसईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जिम सटर ने कहा, ‘‘यह समझौता ज्ञापन… भारत के पॉल्ट्री उद्योग के लिए नवाचार, प्रगति और उत्पादकता के नए रास्ते खोलेगा।’’
केपीएफबीए के अध्यक्ष नवीन पसुपार्थी ने कहा कि यह समझौता भारत के पॉल्ट्री और फीड मिलिंग क्षेत्र में ‘‘कार्यबल प्रशिक्षण, दक्षता विकास और क्षमता निर्माण’’ में मदद करेगा।
बयान में कहा गया है कि यह सहयोग भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश को लक्षित करता है, जिसकी 68 प्रतिशत आबादी 15-64 वर्ष की आयु की है। एसईसी इंडिया ने अब तक फीड मिलिंग, पॉल्ट्री और सोया फूड्स ट्रैक में 600 से अधिक पेशेवरों को प्रशिक्षित किया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



