उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को दूसरे दिन 16.20 गुना अभिदान
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को दूसरे दिन 16.20 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 16.20 गुना अभिदान मिला। सभी श्रेणी के निवेशकों ने इस आईपीओ को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखाया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार, 12,05,43,477 शेयरों के आईपीओ पर दूसरे दिन 1,95,26,93,400 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी को 36.66 गुना अभिदान मिला।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 27.72 गुना अभिदान मिला है। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 3.88 गुना अभिदान मिला है।
उत्कर्ष एसएफबी पर आईपीओ को पहले दिन 4.73 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ पूरी तरह 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश पर आधारित है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 23 से 25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मंगलवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 223 करोड़ रुपये जुटाए है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



