वैलिएंट लैब के आईपीओ को बिक्री के तीसरे दिन 2.17 गुना अभिदान
वैलिएंट लैब के आईपीओ को बिक्री के तीसरे दिन 2.17 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) औषधि के लिये कच्चा माल बनाने वाली वैलिएंट लेबोरेटरीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के तीसरे दिन शुक्रवार को 2.17 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 76,23,030 शेयरों की पेशकश पर 1,65,77,925 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआरआई) की श्रेणी में 3.11 गुना अभिदान मिला है। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.51 गुना अभिदान मिला है। पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.04 गुना अभिदान मिला है।
यह आईपीओ पूरी तरह 1.08 करोड़ नए शेयरों की पेशकश पर आधारित है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 133 से 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



