वैल्यू 360 कम्युनिकेशंस को एसएमई आईपीओ के लिए एनएसई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली

वैल्यू 360 कम्युनिकेशंस को एसएमई आईपीओ के लिए एनएसई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली

वैल्यू 360 कम्युनिकेशंस को एसएमई आईपीओ के लिए एनएसई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली
Modified Date: November 20, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: November 20, 2025 5:22 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) एकीकृत संचार कंपनी वैल्यू 360 कम्युनिकेशंस लि. को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) से अपने इक्विटी शेयरों को शेयर बाजार के एसएमई मंच…इमर्ज पर सूचीबद्ध कराने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

पब्लिक रिलेशन समेत संचार के अन्य कार्यों से जुड़ी कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि यह मंजूरी सभी नियामक आवश्यकताओं और जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने पर निर्भर है।

वैल्यू 360 कम्युनिकेशंस ने जुलाई में कंपनी से जुड़ी जानकारी को लेकर विवरण पुस्तिका जमा की थी। यह सैद्धांतिक मंजूरी उसके बाद एक महत्वपूर्ण कदम है।

 ⁠

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कुणाल किशोर ने बयान में कहा, ‘‘…एनएसई की सैद्धांतिक मंजूरी समग्र नियामकीय प्रक्रिया में एक प्रक्रियात्मक कदम है और हम लागू दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा करने पर केंद्रित हैं।’’

मसौदा पत्रों के अनुसार, कंपनी के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 38.30 लाख शेयरों का नया निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 4.25 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, ‘कंटेंट’ उत्पादन क्षेत्रों में विस्तार के लिए बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी में निवेश, निकट भविष्य में संभावित अधिग्रहण को पूरा करने और ऋण भुगतान समेत अन्य कार्यों में करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में