साढ़े पांच घंटे में बिलासपुर से नागपुर पहुंचा देगी Vande Bharat Express, जानिए कितने समय पहुंचेगी रायपुर, देखिए पूरा टाइम टेबल
नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 14.05 मिनट पर बिलासपुर के लिए रवाना होगी! vande bharat express bilaspur to nagpur time table
रायपुर: vande bharat express bilaspur to nagpur time table पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी सौगात देते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है। वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पटरियों पर दौड़नी शुरू हो गई है। ट्रेन अपने नियमित समय में सुबह 6.45 को बिलासपुर से रवाना हुई। वहीं, ट्रेन शुरू होने के साथ ही रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया और टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में दो तरह का किराया लगेगा। एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया ज्यादा है, जबकि चेयर कार का किराया कम है।
नागपुर बिलासपुर टाइमिंग
vande bharat express bilaspur to nagpur time table नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 14.05 मिनट पर नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। फिर 15.36 को गोंदिया पहुँचेंगी और 15.38 को वहां से आगे निकलेगी। 16.44 को ट्रेन राजनांदगांव पहुँचेंगी और 16.45 को एक मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे छूटेगी। फिर 17.15 को दुर्ग पहुँच कर 17.17 को वहां से छूटेगी और 17.50 को रायपुर पहुँचेंगी फिर 17.52 को रायपुर से ट्रेन छूट कर 19.35 को बिलासपुर पहुँचेंगी। कुल मिलाकर सुबह 6.45 को बिलासपुर से निकलने वाली ट्रेन नागपुर का फेरा लगाकर उसी दिन देर शाम को 7 बजकर 35 मिनट पर बिलासपुर वापस आ जाएगी।
ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है पर वंदे भारत को 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने के लिए अनुमति मिली है। बिलासपुर व नागपुर के बीच की 412 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन मात्र साढ़े 5 घण्टे में तय करेगी। इसके परिचालन के लिए रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी अलग अलग शहरों में ट्रेंनिग ले रहे हैं। तेज गति से चलने वाली ट्रेन से किसी की दुर्घटना न हो इसके लिए रेलवे पटरियों के दोनो तरफ बेरिकेटिंग करवा रहा है ताकि मवेशी और जनता ट्रेन की चपेट में न आए। साथ ही, कोचिंग डिपो में रैक मेंटेनेंस के लिए तैयारिया की गई है।
bilaspur nagpur vande bharat stoppage दो मिनट और एक मिनट का स्टॉपेज
ट्रेन सुबह 6.45 को बिलासपुर से छूटेगी फिर 8.01 मिनट पर रायपुर पहुँचेंगी। यहां दो मिनट स्टॉपेज के बाद 8.03 मिनट को रवाना हो जाएगी। ट्रेन का अगला पड़ाव 8.48 मिनट को दुर्ग होगा। यहां दो मिनट ठहराव के बाद 8.50 मिनट पर ट्रेन आगे रवाना हो जाएगी और अगले 17 मिनट की यात्रा कर राजनांदगांव पहुँचेंगी। 9.07 मिनट पर राजनांदगांव पहुँचने के बाद यहां ट्रेन का स्टॉपेज मात्र एक मिनट होगा। फिर 9.08 मिनट पर ट्रेन यहां से आगे रवाना हो जायेगी। फिर 10.28 को गोंदिया पहुँचेंगी और 2 मिनट स्टॉपेज के बाद 10.30 को वहां से आगे रवाना हो जायेगी। ट्रेन 12.15 मिनट को नागपुर पहुंचेगी।

Facebook



