वरुण बेवरेजेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 547.98 करोड़ रुपये |

वरुण बेवरेजेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 547.98 करोड़ रुपये

वरुण बेवरेजेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 547.98 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 13, 2024 / 01:40 PM IST, Published Date : May 13, 2024/1:40 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) पेप्सिको की फ्रेंचाइजी पार्टनर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 547.98 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 438.57 करोड़ रुपये था।

वरुण बेवरेजेज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहली तिमाही में परिचालन आय 4,397.98 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,952.59 करोड़ रुपये थी।

तिमाही में कुल खर्च 3,609.76 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 3,329.7 करोड़ रुपये था।

वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि कंपनी का साल की पहली तिमाही में समग्र परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन काफी मजबूत रहा।

कंपनी एक जनवरी से 31 दिसंबर तक के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers