वीईसीवी की बिक्री अक्टूबर में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 4,200 इकाई पर

वीईसीवी की बिक्री अक्टूबर में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 4,200 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 05:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) की बिक्री अक्टूबर में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 4,200 इकाई पर पहुंच गई। वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स की संयुक्त उद्यम कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 3,755 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने में आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की बिक्री 12.2 प्रतिशत बढ़कर 4,130 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,681 इकाई रही थी।

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की बिक्री 15.3 प्रतिशत बढ़कर 3,815 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में यह आंकड़ा 3,309 इकाई का रहा था।

आयशर ब्रांड के वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात अक्टूबर में 15.3 प्रतिशत घटकर 315 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 375 इकाई रहा था। अक्टूबर में वोल्वों ट्रकों की बिक्री 70 इकाई रही, जो अक्टूबर, 2019 में 74 इकाई रही थी।

भाषा अजय अजय

अजय