वेदांता चेयरमैन की एल्युमिनियम आयात पर रक्षोपाय शुल्क लगाने की मांग

वेदांता चेयरमैन की एल्युमिनियम आयात पर रक्षोपाय शुल्क लगाने की मांग

वेदांता चेयरमैन की एल्युमिनियम आयात पर रक्षोपाय शुल्क लगाने की मांग
Modified Date: May 20, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: May 20, 2025 8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने घरेलू उत्पादकों को सस्ते आयात से बचाने के लिए इस्पात पर लगाए गए शुल्क की तरह एल्युमीनियम आयात पर भी रक्षोपाय (सेफगार्ड) शुल्क लगाने की मांग की है।

अग्रवाल ने पेशेवर नेटवर्किंग मंच ‘लिंक्डइन’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस्पात आयात पर रक्षोपाय शुल्क लगाने के लिए सरकार की सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि सरकार एल्युमीनियम के लिए भी इसी तरह के कदम पर विचार करेगी।’’

अग्रवाल ने भारत को दुनिया का एल्युमीनियम केंद्र बनाने के लिए नीतिगत कदम उठाने का भी आह्वान किया।

 ⁠

उन्होंने मौजूदा वैश्विक व्यापार युद्ध में एल्युमीनियम और इस्पात की रणनीतिक भूमिका का उल्लेख करते हुए भारत के पास खुद को दुनिया का एल्युमीनियम केंद्र बनाने का अवसर है।

अमेरिका की तरफ से कनाडा और मेक्सिको सहित सभी देशों से इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत का भारी शुल्क लगा दिया है। इसके जवाब में भारत ने भी अपने घरेलू उद्योग की सुरक्षा के लिए इस्पात आयात पर 12 प्रतिशत का रक्षोपाय शुल्क लागू किया है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘आधुनिक अर्थव्यवस्थाएं इन दो धातुओं पर आधारित हैं, चाहे वह हवाई अड्डा हो, रेलवे हो, घर, वाहन या मोबाइल फोन हो। लेकिन एल्युमीनियम के पास बढ़त है और भारत के विशाल बॉक्साइट भंडार के साथ हम वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में