वेदांता का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत घटा |

वेदांता का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत घटा

वेदांता का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत घटा

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 10:24 PM IST, Published Date : January 27, 2023/10:24 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 40.8 प्रतिशत घटकर 2,464 करोड़ रुपये रहा।

वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 4,164 करोड़ रुपये था।

कंपनी की एकीकृत आय अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 0.4 प्रतिशत बढ़कर 34,818 करोड़ रुपये रही। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में 34,674 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का एकीकृत खर्च सालाना आधार पर 26,777 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,327 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई 2022 में अप्रत्याशित लाभ कर लागू होने से कंपनी पर 333 करोड़ रुपये का असर पड़ा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers