‘डिलिस्टिंग’ विफल होने के बाद वेदांता के शेयर में 24 प्रतिशत की गिरावट

‘डिलिस्टिंग’ विफल होने के बाद वेदांता के शेयर में 24 प्रतिशत की गिरावट

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजारों से शेयर हटाने (डिलिस्टिंग) की योजना विफल होने के बाद वेदांता का शेयर सोमवार को 24 प्रतिशत से अधिक टूट गया। कंपनी की अपने शेयर को एक्सचेंजों से हटाने की योजना बड़ी संख्या में अपुष्ट ऑर्डरों की वजह से पूरी नहीं हो पाई।

बीएसई में कंपनी का शेयर 23 प्रतिशत टूटकर 94 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 24.37 प्रतिशत के नुकसान से 92.15 रुपये पर आ गया।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कपंनी ने कहा कि डिलिस्टिंग नियमनों के तहत उसकी शेयर पुनर्खरीद पेशकश विफल हो गई है। प्रवर्तक वेदांता रिसोर्सेज को कंपनी को एक्सचेंजों से हटाने के लिए जरूरी संख्या में शेयर प्राप्त नहीं हुए हैं।

कंपनी ने कहा कि कई अपुष्ट बोलियों तथा तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से इसकी यह योजना विफल हुई है। नौ अक्टूबर को कुल 169.73 करोड़ सार्वजनिक शेयरों में से 137.74 करोड़ बीएसई में दिख रहे थे। इन शेयरों को प्रवर्तकों को बिक्री के लिए पेश किया जाना था।

भाषा अजय

अजय

अजय