नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) वेदांता लि. के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 7,621 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।
कंपनी ने लाभांश भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि सात अप्रैल तय की है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की 28 मार्च, 2023 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 20.50 रुपपये प्रति शेयर के पांचवें अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी गई। यह अंतरिम लाभांश 7,621 करोड़ रुपये बैठता है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गो फर्स्ट ने अब चार जून तक अपनी उड़ानें रद्द…
12 hours ago