वेदांता का एकीकृत लाभ 61 फीसदी घटकर 1,808 करोड़ रुपये रहा

वेदांता का एकीकृत लाभ 61 फीसदी घटकर 1,808 करोड़ रुपये रहा

वेदांता का एकीकृत लाभ 61 फीसदी घटकर 1,808 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 28, 2022 5:51 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 60.8 फीसदी गिरकर 1,808 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि पिछले वर्ष समान तिमाही में उसे 4,615 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि जुलाई से सितंबर 2022 के बीच उसका खर्च बढ़कर 33,221 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 23,171 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत आय बढ़कर 37,351 करोड़ रुपये हो गई। एक वर्ष पहले की समान तिमाही में उसे 31,074 करोड़ रुपये की एकीकृत आय हुई थी।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में